Image credit: iStock

स्किन की चिप-चिप
दूर करेंगे ये टिप्स

Image credit: Getty

Image credit : Getty

टेलकम पाउडर

टेलकम पाउडर स्किन की नमी को ओबर्स्व करता है. इससे स्किन की चिप-चिप तो दूर होगी, साथ ही बैक्टीरिया भी उससे दूर रहेंगे.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्क्रब का यूज

मौसम चाहे कोई भी हो, स्किन पर चिप-चिप होना आम है, ऐसे में नहाते समय स्क्रब ज़रूर करें. इससे स्किन पर जमी गंदगी दूर होगी. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ड्राई क्रीम लगाएं

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चिपचिपाहट आपको ज्यादा तंग कर सकती है. इसलिए ड्राई क्रीम यूज करें. ये टिप घंटों तक राहत दे सकती है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

आईस

चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आइस से मसाज करें, इससे स्किन पर ड्राईनेस आएगी. मसाज से बाद साफ कपड़े से चेहरा पोछें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

कोल्ड क्रीम न करें यूज़

कोल्ड क्रीम का यूज़ करने से स्किन पर चिप-चिप लंबे समय तक बनी रह सकती है. इस मौसम में लाइटवेट क्रीम इस्‍तेमाल करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

वेट टिश्‍यू न करें यूज

चिप चिप दूर करने के लिए ज्यादातर लोग वेट टिश्‍यू यूज करते हैं. इससे आप चिप चिप को दूर करने के बजाय बढ़ा देते हैं. ऐसा करने से बचें.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

चेहरे को जरूर धोएं

चेहरे की चिप चिप को दूर करने का सबसे आसान तरीका चेहरे को धोना है. दिन में कम से कम तीन बार चेहरा जरूर धोएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ड्राई प्रॉडक्ट्स यूज़ करें

ज्यादा मॉइश्‍चर वाले प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर ऑयल लाते हैं और इस कारण स्किन पर चिपचिपी लगने लगती है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock